કેદારનાથની માહિતી
बाबा केदारनाथ यात्रा हेतु सहयोगी पोस्ट ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ जैसे जैसे 4 धाम के कपाट बंद होने का समय नजदीक आ रहा है तो ग्रुप के कुछ सदस्य अपना यात्रा कार्यक्रम निर्धारित करने के प्रयास में जुट गए है, इसलिए केदारनाथ से सम्बंधित प्रश्न पूछे जा रहे है, इसी कारण केदारनाथ यात्रा से सम्बंधित यह पोस्ट लिखने का मन हुआ प्रयास है कि अधिक से अधिक प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचे । ■◆ पहला विकल्प :- आप देश के किसी भी शहर से आ रहे है आपको हरिद्वार या ऋषिकेश तक आना है, यहां तक आने के लिये आप बस और ट्रेन का विकल्प ले सकते है, इससे आगे की यात्रा आप बस से कर सकते है, जिसके लिए आप हरिद्वार पहुंचते ही मुख्य बस अड्डे से शाम को ही अपनी सीट केदारनाथ के लिए बुक करा सकते है जिसके लिए आपको सोनप्रयाग का टिकट मिलेगा, सुबह बस के चलने का समय मालूम कर निश्चिन्त होकर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान और गंगा आरती का आनंद लेकर रात्रि विश्राम करें, सुबह अपनी बस पकड़े और यात्रा का श्रीगणेश करें, यह बस आपको बीच में चाय नाश्ता व लंच के लिए स्टॉपेज देती है और आप शाम 5 बजे तक केदारनाथ हेतु सोनप्रयाग पहुंच जाते ...