સોમનાથ Somnath
सोमनाथ जाने के लिए आपको वेरावल जंक्शन का ट्रेन टिकट बुक करना होगा, वहां से सोमनाथ ८ किमी दूरी पर स्थित है। वेरावल जंक्शन का स्टेशन कोड VRL है। द्वारका जाने के लिए आपको द्वारका जंक्शन का टिकट बुक करना होगा, द्वारका जंक्शन का स्टेशन कोड DWK है। वेरावल जंक्शन से द्वारका जाने के लिए हररोज रात को 11.05 बजे ट्रेन है उसमें आप टिकट बुक करवा सकते है, तो सुबह आप 7 बजे द्वारका पहुंच जाएंगे। ट्रेन का रूट थोड़ा लंबा है किन्तु रात का सफर है इसलिए आरामदायक रहता है। उसके अलावा आप सोमनाथ से द्वारका प्राइवेट टेक्सी या लक्जरी बस एवं GSRTC बस से भी जा सकते है। सोमनाथमें रुकने के लिए आप सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित लीलावती अतिथि भवन, माहेश्वरी अतिथि भवन, सागर दर्शन (समुद्र के तट के पास) के गेस्ट हाउस में मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट सोमनाथ डॉट org से ऑनलाइन भुगतान करने एडवांस में रूम बुकिंग करवा सकते है। किसी फेक वेबसाइट या अन्य पोर्टल से इन अतिथि भवन में रूम बुकिंग नहीं होती इसलिए सावधान रहे। इन तीनों गेस्ट हाउस में रहने एवं भोजन/नाश्ते की उत्तम सुविधा है। सोमनाथमें मुख्य मंदिर सो...